इश्का रॉयल इलेवन बनी चैम्पियन
Agra News - इश्का रॉयल इलेवन ने स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। फाइनल में उन्होंने ए3 इंटरनेशनल इलेवन को 87 रन से हराया। हरवीर बंटी को मैन ऑफ द मैच और राजेश गुप्ता को प्लेयर ऑफ द...

इश्का रॉयल इलेवन ने स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल में इश्का रॉयल इलेवन ने ए3 इंटरनेशनल इलेवन को 87 रन से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। ए3 इंटरनेशनल के राजेश गुप्ता को प्लेयर ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच हरवीर बंटी, बेस्ट बैटर ओम यादव, बेस्ट बॉलर हरवीर बंटी को चुना गया। आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि फाइनल मैच स्व. निहाल सिंह जैन की स्मृति में खेला गया। मैच का शुभारंभ उप्र वेटरन क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आईएम रोहतगी व सचिव गिरीश कपूर ने किया।
सेंटजोंस कॉलेज मैदान पर मैच का टॉस ए3 इंटरनेशनल ने जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। जावेद शमीम के 41 गेंद पर 58, ओम यादव के 45 गेंद पर 68, सोनू चौधरी के नाबाद 41, विनोद के 18 नाबाद रनों की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 221 रन बनाए। जुगल शर्मा, विवेक यादव, मो. हसीन, राजेश गुप्ता ने 1-1 विकेट लिया। 222 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी ए3 इंटरनेशनल की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। दीपू ने 31, जुगल शर्मा व जयवीर सिंह ने 20-20, राजेश गुप्ता ने 16 रन बनाए। हरवीर बंटी ने 3, हरीश बिष्ट ने 2 विकेट लिए। विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पूरन डावर, मनोज वोहरा, संजय कालरा ने ट्रॉफी प्रदान की। राजेश गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच की ट्राफी राममोहन कपूर, प्रेमसागर चढ्ढा, मुईन बाबूजी ने प्रदान की। मैन ऑफ द टूर्नामेंट को होटल क्लार्क्स शिराज के उपाध्यक्ष अमूल्य कक्कड़ ने होटल में एक रात्रि प्रवास का विशेष पुरस्कार दिया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि हेमलता काला, पूनम यादव, डॉ. राजीव फिलिप, रमन दीक्षित, अनवर खान, मधुसूदन मिश्र, नवीन गोस्वामी, सुरेश चन्द्र गर्ग, शशांक प्रभाकर, समी आगाई, तरुण बंसल, गोपाल भटनागर, गोविंद भटनागर, अशोक भटनागर, शील भटनागर, नरेन्द्र शर्मा, देव पांडे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।