Kashganj District Land Circle Rates Set to Increase Amid Public Objections कई इलाकों में बढ़ सकते हैं सर्किल रेट, 15 मई को होंगे फाइनल, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsKashganj District Land Circle Rates Set to Increase Amid Public Objections

कई इलाकों में बढ़ सकते हैं सर्किल रेट, 15 मई को होंगे फाइनल

Agra News - जनपद कासगंज में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ने की तैयारी है। प्रस्तावित सर्किल रेटों की सूची पर लोगों ने निरीक्षण कर दावे और आपत्तियां दीं, जिनका निस्तारण 15 मई तक किया जाएगा। डीएम मेधा रूपम ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 6 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
कई इलाकों में बढ़ सकते हैं सर्किल रेट, 15 मई को होंगे फाइनल

जनपद में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ना तय हैं। बढ़े हुए प्रस्तावित सर्किल रेटों की जारी सूची पर मंगलवार शाम तक लोगों ने सूची का निरीक्षण कर दावे व आपत्तियां दीं, जिनका 15 मई तक निस्तारण किया जाना हैं। डीएम मेधा रूपम ने बताया कि जनपद कासगंज में सम्पत्ति मूल्यांकन पुनरीक्षण प्रस्तावित किया गया है। प्रस्तावित मूल्यांकन पुनरीक्षण की प्रतियां सम्बंधित उपनिबंधक कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय एवं सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय कासगंज व अपर जिलाधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के लिए 30 अप्रैल से छह मई तक कार्यालय दिवस एवं कार्यालय अवधि में जन-साधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराई गईं। जिस पर मंगलवार की शाम तक पांच बजे तक आपत्ति एवं सुझाव लिए गए।

सभी उपनिबंधक क्षेत्रों की प्रस्तावित दर मूल्यांकन सूची पर प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव का निस्तारण डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 15 मई को दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। डीएम के मुताबिक आपत्ति एवं सुझाव के निस्तारण के समय आपत्तिकर्ता स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। प्रस्तावित दर मूल्यांकन सूची आपत्ति निस्तारण के बाद लागू किया जाना प्रस्तावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।