Murder Allegations Spark Protests After Young Man s Death in Karanpur Village युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMurder Allegations Spark Protests After Young Man s Death in Karanpur Village

युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

Agra News - पटियाली थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में शनिवार को 35 वर्षीय अजय यादव की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शराब ठेका संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 8 Dec 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on
युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

पटियाली थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में शनिवार की दोपहर एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुख्य मार्ग पर पहुंचकर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक पटियाली थाना क्षेत्र के गांव करनपुर में शनिवार की दोपहर 35 वर्षीय अजय यादव उर्फ गुड्डू पुत्र जगदीश की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही शराब ठेका संचालक पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंच गया। परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया। गांव के बाहर पटियाली सिढपुरा मार्ग पर जाम लगाने लगे। जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। यहां पुलिस को ग्रामीणों व परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।