अभिभावकों ने महंगी फीस व कोर्स के विरोध में सौंपा ज्ञापन
Agra News - अभिभावकों ने निजी स्कूलों में मनमानी फीस और महंगी किताबों के खिलाफ डीएम मेधा रूपम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का आर्थिक शोषण हो रहा है और स्कूलों को एनसीईआरटी की किताबें अपनाने के लिए...

जनपद के निजी स्कूलों में मनमानी फीस व महंगी किताबों के विरोध में अभिभावकों ने डीएम मेधा रूपम के नाम ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार की सुबह हरवीर सिंह भारतीय व अभिभावक कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का महंगी फीस व यूनीफार्म व किताबों के नाम पर आर्थिक शोषण हो रहा है। जिसके विरोध में ज्ञापन देने आए हैं। स्कूलों को एनसीईआरटी व राज्य शिक्षा बोर्ड की पुस्तकें अपनाने के लिए कहा जाए। विद्यालयों में यूनीफार्म कम से कम तीन वर्ष तक नहीं बदली जाए। अभिभावकों को किसी भी दुकान से किताबें खरीदने की इजाजत हो। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राघवेंद्र कुमार, समीर वर्मा, सुजान सिंह, जयसिंह, सुमित सिन्हा, उमेश कुमार आदि हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।