Police File Report Against Named Accused in Assault Incidents in Kotwali Area मारपीट के दो मामलों में रिपोर्ट दर्ज, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice File Report Against Named Accused in Assault Incidents in Kotwali Area

मारपीट के दो मामलों में रिपोर्ट दर्ज

Agra News - कोतवाली क्षेत्र में 30 अप्रैल को हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अजान सिंह और पंचोदेवी ने अलग-अलग रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनके परिवार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 2 May 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट के दो मामलों में रिपोर्ट दर्ज

कोतवाली क्षेत्र में हुईं मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। गांव मस्तीपुर निवासी अजान सिंह पुत्र कन्हैयालाल ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 30 अप्रैल को शादी समारोह में उसके बेटे दीपू और दीपक को गांव के शिवम, दिलीप पुत्रगण सतीश, आकाश पुत्र अजय, अजय पुत्र बाबूराम ने मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। गांव बनैल की निवासी पंचोदेवी पत्नी खेमकरन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि घटना 30 अप्रैल रात करीब साढ़े नौ बजे की है, वह गांव में ही श्रीपाल की दुकान से बच्चों को खाने के लिए सौदा दिलाने गई थी, तभी गांव के तिर्मल पुत्र राधेश्याम, सुदामा पत्नी राधेश्याम ने सुमित व उसकी नातिन को रोक कर गालियां दीं।

प्रार्थना व प्रार्थना के पुत्र सुमित को मारपीट कर घायल कर दिया, जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।