जलेसर में फिर बवाल, गाय पर तेजाब डालने पर भड़के हिन्दू संगठन, हंगामा
Agra News - जलेसर क्षेत्र में एक बार फिर से बवाल हुआ जब असामाजिक तत्वों ने एक गाय पर तेजाब डाल दिया। हिन्दूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस को कार्रवाई का आश्वासन देने के लिए मजबूर किया। यह घटना गाय...

जलेसर क्षेत्र में बुधवार को एक बार फिर से बवाल हो गया। असमाजिक तत्वों ने गाय पर तेजाब डाल दिया। सूचना पर हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए। गाय को चौराहा पर खड़ाकर प्रदर्शन करने लगे। बाजार में हंगामा की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गाय को इलाज के लिए भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। जलेसर क्षेत्र के समसपुर मार्ग स्थित आवास विकास कालोनी के पास मंगलवार रात को असामाजिक तत्वों ने गाय पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब पड़ने के बाद गाय बुरी तरह से झुलस गई। जानकारी पर बजरंग दल के जिला संयोजक आकाश गुप्ता बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ नाला बाजार चौराहे पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। हिन्दू संगठनों ने पुलिस, प्रशासन एवं पालिका प्रशासन के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। जानकारी पर कोतवाली प्रभारी डा. सुधीर राघव, खंड विकास अधिकारी पीएस आनंद, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज शुक्ला मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मान गए। एसएचओ डा. सुधीर राघव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
हिन्दू संगठन का आरोप, तेजाब फेंकने की छठीं घटना
मामले में हिंदू संगठनों ने कोतवाली जलेसर में जाकर तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि गाय पर तेजाब फेंकने की घटनाएं लगातार हो रही है। छठीं बार तेजाब फेंकने की घटना हुई है। मामले में कोई कार्रवाई नहीं जाती है। शिकायत करने वालों में जिला बजरंग दल अध्यक्ष आकाश गुप्ता, पारस गुप्ता, प्रांशु कुशवाहा, राहुल गुप्ता, कुशल गोयल, लकी मेहरोत्रा, रूपम गुप्ता, रोहित कुमार, नवीन गुप्ता सभास, ललित कुमार सभासद आदि मौजूद रहे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कुछ लोगों ने गाय को झुसझा दिया था। जानकारी पर पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगाी।
भावना विमल, एसडीएम जलेसर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।