पुष्प नगर में डलावघर के स्थान पर बनेगा सेल्फी प्वाइंट
Agra News - ताजगंज स्थित पुष्पनगर डलावघर पर नगर निगम द्वारा सेल्फी प्वाइंट विकसित किया जा रहा है। सहायक नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया और कहा कि कचरे का निस्तारण अब ट्रांसफर स्टेशन पर किया जा रहा है। खाली जगह का...

ताजगंज स्थित पुष्पनगर डलावघर के स्थान पर अब नगर निगम सेल्फी प्वाइंट विकसित करने जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी किया। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि पिछले कुछ समय तक इस डलावघर पर रोजाना दो से ढाई ट्रैक्टर कचरा एकत्रित होता था, जो वार्ड 77 स्थित बसई और ताजगंज के अन्य इलाकों से निकलता था। अब इस कूड़े को महल नाम स्थान पर लगाये गये ट्रांसफर स्टेशन पर डलवा कर वहां से निस्तारण कराया जा रहा है। खाली पड़े डलावघर का सौंदर्यीकरण जिसमें वॉल पेटिंग, इंटरलॉकिंग के अलावा वेस्ट टू वंडर के तहत बनाई गयीं आकर्षक कलाकृतियों को स्थापित करने के साथ यहां पर लोगों के बैठने के लिए बैंच आदि रखवायी जाएंगी। रात में भी लोग यहां पर आएं, इसके मद्देनजर यहां पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया नगर में स्थित 197 डलावघरों को पूरी तरह से समाप्त कर उनका सौंदर्यीकरण कराकर सेल्फी प्वाइंट में बदला जा चुका है। डलावघरों को तोड़कर रिक्त हुई भूमि पर 11 पोर्टेबिल कांपैक्टर,ट्रांसफर स्टेशन आदि का निर्माण कराया गया है। जिन स्थानों पर पर्याप्त स्थान है, वहां पर ग्रीनरी भी विकसित कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।