Thousands Participate in NDA and CDS Exams Across Agra Amidst Strict Arrangements सैन्य सेवा को हजारों ने दी परीक्षा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsThousands Participate in NDA and CDS Exams Across Agra Amidst Strict Arrangements

सैन्य सेवा को हजारों ने दी परीक्षा

Agra News - -शहर में विभिन्न केन्द्रों पर किया गया आयोजन -एनडीए और सीडीएस के लिए करायी

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 13 April 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
सैन्य सेवा को हजारों ने दी परीक्षा

-शहर में विभिन्न केन्द्रों पर किया गया आयोजन -एनडीए और सीडीएस के लिए करायी गयी परीक्षा

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

सैन्य सेवा में शामिल होकर सीमाओं की रक्षा करने के लिए हजारों ने परीक्षा दी। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(यूपीएससी) की ओर से रविवार को एनडीए, सीडीएस और एनए की परीक्षा करायी गयी। परीक्षा में सरकार की योजनाओं से लेकर देश, विदेश से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे गए। पिछले सालों की तुलना में छात्रों को पेपर कई स्तर पर थोड़ा कठिन लगा।

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सीडीएस, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नेवल अकादमी की परीक्षा करायी गयी। परीक्षा के लिए शहर में 31 केन्द्र बनाए गए थे। सीडीएस की परीक्षा 10 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 9 से 11 बजे तक, दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे के मध्य तीन पालियों में करायी गयी। वहीं एनडीए और एनए की परीक्षा 21 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 से 4:30 बजे के मध्य दो पालियों में करायी गयी। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज(सीडीएस) की परीक्षा तीन पालियों में करायी गयी। पहली पाली की परीक्षा में 4634 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 2716 उपस्थित और 1978 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में उपस्थित 2690 और अनुपस्थित 1944 रहे। वहीं तीसरी पाली में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 2400 रहीं। परीक्षा छोड़ने वाले 1333 रहे। नेशनल डिफेंस एकेडमी(एनडीए) और नेवल एकेडमी(एनए) की परीक्षा दो पालियों में करायी गयी। परीक्षा में 9494 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में 6841 उपस्थित और 2653 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा में 6789 उपस्थित और 2705 अनुपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार ने बताया कि जनपद में सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा को शुचितापूर्ण कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।