Tragic Railway Accident Claims Young Man s Life Near Chandi Crossing मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Railway Accident Claims Young Man s Life Near Chandi Crossing

मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत

Agra News - चांडी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आकर मौके पर ही मारा गया। मृतक 36 वर्षीय मोहर सिंह था, जो गुजरात में काम करता था। उसका परिवार घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचा। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 26 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत

थाना क्षेत्र के चांडी रेलवे क्रॉसिंग के निकट मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजन विलाप करते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक रविवार की दोपहर कासगंज से आ रही मालगाड़ी से चांडी रेलवे क्रॉसिंग के निकट टकराकर एक युवक की मौत की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण शव कब्जे में लिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।

मृतक की शिनाख्त गांव नवाबगंज के 36 वर्षीय मोहर सिंह पुत्र वीर सिंह की मौके पर मौत हो गई। मृतक के पिता वीरी सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा गुजरात में ईंट भट्टे पर काम करता था, जो एक माह पूर्व घर पर आया हुआ था। मृतक की पत्नी दस वर्ष पूर्व ही बच्चों को लेकर बिहार अपने मायके चली गई थी। इसकी वजह से मानसिक रूप से भी परेशान रहता था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।