Akhilesh started reminding Congress of its mistakes in National Herald case, said- ED should be abolished नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस की गलती याद दिलाने लगे अखिलेश, बोले- ईडी को समाप्त कर देना चाहिए, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh started reminding Congress of its mistakes in National Herald case, said- ED should be abolished

नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस की गलती याद दिलाने लगे अखिलेश, बोले- ईडी को समाप्त कर देना चाहिए

  • सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस की गलती याद दिलाने लगे। अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी और आज ईडी की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस की गलती याद दिलाने लगे अखिलेश, बोले- ईडी को समाप्त कर देना चाहिए

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने बयान में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस की गलती याद दिलाई। भुवनेश्वर पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को खत्म करने की बात कही है। अखिलेश ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से ज्यादा ईडी पर कहना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी, आज ईडी की वजह से ही उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए।

सपा प्रमुख अखिलेश यादवा ने कहा कि एक बड़े पत्रकार से जब मेरी बात हुई तो मैंने यही कहा कि बहुत सारे इकोनॉमिक ऑफेंस को देखने के लिए और भी कई संस्थाएं हैं। ईडी की जरूरत क्या है? इसको खत्म कर देना चाहिए। ईडी विभाग को समाप्त करना चाहिए

आपको बात दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें 988 करोड़ के धनशोधन का आरोप है। ईडी ने यह आरोपपत्र नौ अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल किया। स्पेशल जज विशाल गोगने की अदालत ने आरोपों पर संज्ञान के लिए 25 अप्रैल का दिन तय किया है। आरोपपत्र में कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा, पत्रकार सुमन दुबे, कंपनी यंग इंडियन, डोटेक्स मर्चेंडाइज प्रा लि, कांग्रेस नेता सुनील भंडारी का नाम भी शामिल है। कोर्ट ने आदेश दिया कि ईडी के विशेष वकील, जांच अफसर सुनवाई पर केस डायरी लेकर आएं। आरोपपत्र को जांच कर विधिवत रजिस्टर किया जाए। कोर्ट ने कहा कि ईडी वकील के पेश तथ्यों के अनुसार, मामला पहले से दर्ज प्राथमिक अपराध से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें:नेशनल हेराल्ड केस में ED का ऐक्शन, सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ दायर की चार्जशीट
ये भी पढ़ें:अखिलेश और सुमन मुगलों की नाजायज औलाद, योगी के मंत्री का विवादित बयान