Aligarh Manager Files Complaint After Truck Loaded with Goods Goes Missing ट्रक में लदा सामान गंतव्य तक नहीं पहुंचा, मुकदमा, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Manager Files Complaint After Truck Loaded with Goods Goes Missing

ट्रक में लदा सामान गंतव्य तक नहीं पहुंचा, मुकदमा

Aligarh News - रोरावर थाने में एक मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 25 मार्च को खैर बाईपास से ट्रक में लादकर भेजा गया सामान लापता हो गया है। ट्रक चालक का कोई पता नहीं चल सका है और सामान की कुल कीमत लगभग सात लाख रुपए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 29 March 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक में लदा सामान गंतव्य तक नहीं पहुंचा, मुकदमा

- खैर रोड स्थित निजी कंपनी के मैनेजर की ओर से रोरावर थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

रोरावर थाना क्षेत्र के खैर बाईपास से ट्रक में लदा सामान गंतव्य को नहीं पहंुचा। काफी तलाश करने के बाद भी चालक का सुराग नहीं लग सका। पीड़ित मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लखनऊ के आलमबाग निवासी जितेन्द्र सिंह शेडो टैक्नोलॉजी प्राइवेट कंपनी में मैनेजर हैं। कंपनी की एक शाखा खैर बाईपास पर है। यहां से अन्य शाखाओं के लिए भी सामान भेजा जाता है। आरोप है कि बीते 25 मार्च को खैर बाईपास शाखा से ट्रक में माल लादकर दूसरी शाखा के लिए भेजा था। इसी बीच ट्रक चालक ट्रक लेकर लापता हो गया। जिसमें करीब सात लाख रुपए का सामान था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।