साइबर सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया जागरूक
Aligarh News - एएमयू की एनएसएस इकाई ने आजाद फाउंडेशन सोसाइटी के सहयोग से 'ऑपरेशन जागृति 4.0' कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में छात्रों को साइबर सुरक्षा, महिला हिंसा, नशे की लत और पारिवारिक विघटन जैसे सामाजिक...

-एएमयू में आजाद फाउंडेशन सोसाइटी के सहयोग के कार्यक्रम अलीगढ़। एएमयू की नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) इकाई ने आजाद फाउंडेशन सोसाइटी के सहयोग से ‘ऑपरेशन जागृति 4.0 के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। एनएसएस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को साइबर सुरक्षा के अलावा महिला के प्रति हिंसा, नशे की लत, पारिवारिक विघटन जैसे सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया। एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान ने ऑपरेशन जागृति के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सीओ अभय कुमार पांडेय ने एनएसएस और आजाद फाउंडेशन सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रॉक्टर प्रो. अली नवाज जैदी, एसपी क्राइम ममता कुरील, प्रो. हरीफ, डॉ. मुहम्मद उजैर, राहिद अकबरी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।