Boundary Expansion Proposed for Harduaganj Vijaygarh and Beswan Municipalities हरदुआगंज, विजयगढ़ और बेसवां नगर पंचायत का होगा सीमा विस्तार, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsBoundary Expansion Proposed for Harduaganj Vijaygarh and Beswan Municipalities

हरदुआगंज, विजयगढ़ और बेसवां नगर पंचायत का होगा सीमा विस्तार

Aligarh News - अलीगढ़ जिले की तीन नगर पंचायतें हरदुआगंज, विजयगढ़ और बेसवां के लिए सीमा विस्तार का प्रस्ताव शासन ने मांगा है। चेयरमेन ने संबंधित क्षेत्र को नगर पंचायत में शामिल करने के लिए पत्र भेजे हैं। प्रशासन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 3 Oct 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on
हरदुआगंज, विजयगढ़ और बेसवां नगर पंचायत का होगा सीमा विस्तार

हरदुआगंज, विजयगढ़ और बेसवां नगर पंचायत का होगा सीमा विस्तार -शासन ने तीनों नर पंचायतों के प्रस्ताव प्रशासन से मांगे

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जिले की तीन नगर पंचायतों हरदुआगंज, विजयगढ़, बेसवां के लिए अच्छी खबर है। इन तीनों नगर पंचायत का सीमा विस्तार हो सकता है। शासन ने प्रशासन से इस संबंध में विस्तारीकरण का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए हैं।

हरदुआगंज नगर पंचायत के चेयरमैन राजेश यादव ने पिछले दिनों शासन में एक पत्र भेजा था। इसमें नगर पंचायत की हरदुआगंज में रामघाट रोड स्थित पश्चिमी क्षेत्र मोरथल गांव तक, बाबा कालोनी, ग्रेटर अलीगढ़, बैरमगढ़ी, रसिक टावर को शामिल कराने की मांग की थी। इस तरह विजयगढ़ के चेयरमैन अनिल तिवारी ने भी कुछ दिन पहले शासन में पत्र भेजकर कस्बे से सटे कटरा मलोई, भूरा की गढ़ी, विजयगढ़ देहात, बरहद, बघियार, नगला बरी को नगर पंचायत में शामिल कराने की मांग की थी। बेसवां के चेयरमैन कुंवर राज सिंह ने भी पत्र भेजकर बेसवां देहात की पंचायत जहरौली एवं नयावांस को नगर पंचायत में शामिल करने के लिए अनुरोध किया था। अब शासन स्तर से अनु सचिव पारस नाथ ने डीएम विशाख जी. को एक पत्र भेजा है। इसमें नगर पंचायतों के सीमा विस्तार के लिए नियमानुसार प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि सीमा विस्तार का प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजा जाएगा। अंतिम निर्णय शासन स्तर से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।