पीएसी के दरोगा की बीमारी से मौत
Aligarh News - एटा के 43 वीं वाहिनी में तैनात दरोगा मुकेश कुमार की कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई। उन्हें तीन दिन पहले खैर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। पुलिस ने...

-एटा स्थित 43 वीं वाहिनी में थी तैनाती, खैर रोड स्थित निजी अस्पताल में मौत अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाददाता। एटा के 43 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात दरोगा की बीमारी के चलते मौत हो गई। तीन दिन पहले उन्हें खैर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हाथरस के मुरसान थाना क्षेत्र के गांव गोजिया निवासी मुकेश कुमार (46) एटा के 43 वीं वाहिनी पीएसी में दरोगा के पद पर तैनात थे। परिवार में दो बच्चे व पत्नी है। वह पिछले लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। परिजनों के अनुसार तीन दिन पहले उनकी तबियत फिर से बिगड़ गई। गंभीर हालत में परिजनों ने खैर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। गुरुवार को उपचार के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।