Free power received within five km radius of the plant प्लांट के पांच किमी दायरे में मिले मुफ्त बिजली, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFree power received within five km radius of the plant

प्लांट के पांच किमी दायरे में मिले मुफ्त बिजली

Aligarh News - बिजली प्लांट के पांच किमी दायरे में मिले मुफ्त बिजली ---कासिमपुर पावर हाउस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 7 April 2021 09:10 PM
share Share
Follow Us on
प्लांट के पांच किमी दायरे में मिले मुफ्त बिजली

बिजली प्लांट के पांच किमी दायरे में मिले मुफ्त बिजली

---कासिमपुर पावर हाउस के 660 मेगावाट के मुख्य गेट पर रामपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

---मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

जवां। बुधवार को हरदुआगंज तापीय परियोजना

फोटो...कासिमपुर पावर हाउस के नवनिर्मित 660 मेगावाट के मुख्य गेट पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रामपुर के ग्रामीण

कासिमपुर पावर हाउस के नवनिर्मित 660 मेगावाट के मुख्य गेट पर अपनी मांगों को लेकर रामपुर के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। महाप्रबन्धक के नाम ज्ञापन सौंपा। मांग की कि प्लांट के पांच किमी दायरे में रह रहे ग्रामीणों को मुफ्त बिजली दी जाए।

बुधवार की सुबह ग्राम रामपुर के सैकड़ों लोग सुबह आठ बजे 660 मेगावाट के मुख्य गेट पर धरना देने पहुंचे। अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी। एसओ जवां चंचल सिरोही व चॉकी इन्चार्ज कासिमपुर रोहित राठी मय फोर्स के मौके पर पहुँच गये। ग्रामीणों की मांग थी कि प्लांट के पांच-पांच किलोमीटर तक बिजली मुफ्त दी जाए। गांववासियों को पेय जल की सुविधा की जाए। ग्रामीणों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाए। गांवों में स्ट्रीट लाईट की सुविधा की जाए। ग्रामीणों को इलाज की सुविधा दी जाए। यदि सात दिन के अन्दर मांगें नहीं मानी गयीं तो दोबारा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। महाप्रबन्धक प्रतिनिधि इंजीनियर आफताब अहमद को ज्ञापन सौंपा गया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।