Millions of Illegal Goods Seized at Railway Station Owner Missing रेलवे स्टेशन पर लाखों का माल जब्त, मालिक अब तक लापता , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMillions of Illegal Goods Seized at Railway Station Owner Missing

रेलवे स्टेशन पर लाखों का माल जब्त, मालिक अब तक लापता

Aligarh News - अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-अलीगढ़ ईएमयू पैसेंजर ट्रेन से लाखों रुपये का अवैध माल जब्त किया गया। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामान की 27 नग बरामद हुईं, जिन पर जीएसटी नहीं चुकाया गया। मालिक का पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 5 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन पर लाखों का माल जब्त, मालिक अब तक लापता

रेलवे स्टेशन पर लाखों का माल जब्त, मालिक अब तक लापता ईएमयू पैसेंजर ट्रेन से लाया जा रहा था माल, 27 नग बरामद किए अलीगढ़, संवाददाता। दिल्ली-अलीगढ़ के बीच चलने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी से शनिवार रात लाखों रुपये का अवैध माल पकड़ा गया। इस बोगी में बड़ी मात्रा में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपयोग का सामान और अन्य वस्तुएं बरामद हुई हैं। जिन पर न तो जीएसटी चुकाया गया और रेल को कोई राजस्व दिया गया है। जानकारी के अनुसार बॉबी ठाकुर नामक एक व्यक्ति ने आरपीएफ और जीएसटी विभाग को सूचना दी थी कि दिल्ली से आने वाली ईएमयू पैसेंजर में अवैध माल लाया जा रहा है।

करीब 9 बजकर 40 मिनट पर ईएमयू जब प्लेटफार्म नंबर सात पर आई। तो आरपीएफ और वाणिज्य विभाग की टीम ने ट्रेन की तलाशी ली। जांच में ट्रेन की एक बोगी से 27 नग बरामद किए गए। जिनमें कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य सामान था। अब रेलवे और जीएसटी विभाग यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह सामान अलीगढ़ में किन कारोबारियों को सप्लाई किया जाना था। फिलहाल इस माल का कोई भी मालिक सामने नहीं आया है। माल को दिल्ली से खरीदकर चोरी-छिपे अलीगढ़ लाया गया था। जहां से इसे विभिन्न बाजारों में खपाने की योजना थी। आरपीएफ और जीएसटी विभाग अब यह जांच कर रहे हैं कि यह टैक्स चोरी का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को पैसेंजर ट्रेन में 27 नग माल बिना किसी कागजों के पकड़ा गया था। ये माल कई लोगों को है। इसका अभी तक कोई दावेदार सामने नहीं आया है। फिलहाल माल को पार्सल घर में जमा करा दिया गया। दावेदारों को माल की खरीद-फरोख्त के बिल पेश करने होंगे। जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी। वर्जन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से अवैध परिवहन की सूचना पर सचल दल की टीम गई थी। रेलवे की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद विभागीय स्तर से भी माल के दस्तावेज चैक किए जाएंगे। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। विकास चंद्र, एसी सचल दल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।