शव रखकर जाम लगाने में 28 नामजद व 100 अज्ञात पर मुकदमा
Aligarh News - अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवक के...

- रोरावर क्षेत्र में स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत के बाद लोगों ने शव रखकर लगाया था जाम - एक बार समझाने के बावजूद पोस्टमार्टम के बाद फिर से किया गया था धरना प्रदर्शन
अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैर रोड पर शव रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन करने वाले 28 नामजद समेत 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर रही है।
बता दें कि देहलीगेट क्षेत्र के नगला महताब निवासी 19 वर्षीय रवि पुत्र हरकेश परिवार के साथ किराये पर रहता था। बीते सोमवार शाम चार बजे अपने दोस्तों संग स्विमिंग पूल में नहाने गया था। वहां उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई थी। परिजनों ने दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए खैर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया था। हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए नारेबाजी की थी। इस संबंध में दरोगा अनिल कुमार की ओर से शिवदयाल, अजय, विजय, राजकुमार, किशन, राजू, राजा, रिंकू, सत्येन्द्र,बॉबी, सपना, प्रशांत, अरून, सीमा, आकाश, सागर, मोहनपाल अलीकेश समेत 100-150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रामेन्द्र शुक्ला ने बताया कि प्रदर्शन कर सड़क जाम करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।