Tragic Car Accident on Delhi-Kanpur Highway Two Young Lives Lost तेज रफ्तार कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsTragic Car Accident on Delhi-Kanpur Highway Two Young Lives Lost

तेज रफ्तार कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत

Aligarh News - फोटो : रोरावर क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर हादसा, तीन लोग हुए घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 12 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटने के बाद करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। साउथ दिल्ली के संगम विहार निवासी 21 वर्षीय सोहेल खान पुत्र मोहम्मद साजिद, 25 वर्षीय अशरफ अली पुत्र अजगर, साजिद पुत्र साबिर, साजिद व मन्नू आई-20 कार से कासगंज जा रहे थे। वहां अशरफ के दोस्त की शादी थी। इनके पीछे इन्हीं के साथ की अन्य गाड़ियां भी थीं। करीब पांच बजे रोरावर थाने की शाहपुर कुतुब चौकी क्षेत्र में पुलिस सहायता केंद्र के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराई। काफी दूर घिसटते रहने के बाद कार रुकी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सभी घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से बामुश्किल बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां सोहेल को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से परिजन उन्हें धौर्रामाफी स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां अशरफ ने भी तम तोड़ दिया। अन्य तीन घायलों को हल्की चोट हैं। इंस्पेक्टर रोरावर शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि कार में नमकीन व कोल्डड्रिंक मिली हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार अत्यधिक तेज रफ्तार में थी।

दोनों परिवारों में मचा कोहराम

सोहेल अविवाहित थे और इंटीरियर का कारोबार करते थे। चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर के थे। वहीं, अशरफ के परिवार में पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है। अशरफ स्कूल में गाड़ी चलाते थे। हादसे के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।