आर्डर-उत्पादन को लेकर असमंजस की स्थिति में बॉयर व निर्यातक
Aligarh News - फोटो.. टैरिफ वार में अमेरिका के बॉयरों ने नए आर्डर को किया होल्ड हार्डवेयर

फोटो.. टैरिफ वार में अमेरिका के बॉयरों ने नए आर्डर को किया होल्ड
हार्डवेयर निर्यातकों को पिछले एक सप्ताह से नहीं मिले नए आर्डर
एडवांस में मिले ऑर्डर की आपूर्ति को भी बॉयरों ने होल्ड पर डाला
निर्यातकों ने अप्रैल के आर्डर को तैयार कर लिया, अब शिपिंग नहीं
150 से अधिक नया आर्डर होल्ड तो 300 से ज्यादा पुराना आर्डर रुका
अप्रैल में भेजे जाने वाले आर्डर का काम तो हो गया, लेकिन शिपिंग नहीं
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
ट्रंप के टैरिफ वार से कारोबार जगत में अस्थिरता का वातावरण पैदा हो गया है। अमेरिका के बॉयरों ने नए आर्डर को होल्ड कर दिया है और पहले दिए गए आर्डर की डिलिवरी नहीं ले रहे हैं। आर्डर को लेकर असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही है। 150 से अधिक नया आर्डर होल्ड हो गया है, जबकि 300 पुराना आर्डर गोदामों में पड़ा है। बॉयर बातचीत लगतारा कर रहे हैं, लेकिन अभी रुकने की सलाह निर्यातकों को दे रहे हैं।
अलीगढ़ में करीब 20 से अधिक ऐसे हार्डवेयर निर्यातक हैं जो सीधे अमेरिका को हार्डवेयर निर्यात करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों अमेरिका में आने वाली वस्तुओं पर शुल्क लगा दिया। इससे बॉयर व निर्यातक दोनों परेशान हैं। अमेरिका में भी इसका विरोध चल रहा है। इसी को लेकर बॉयरों ने मौजूदा हालात में आर्डर को होल्ड पर डाल दिया है। बॉयरों ने कोई आर्डर कैंसिल नहीं किया है और पुराना आर्डर लेने से इनकार भी नहीं किया है। केवल होल्ड पर मामला चल रहा है। आगे की स्थितियों के अनुसार ही दोनों काम करेंगे। फिलहाल इंडस्ट्री में कटौती के साथ उत्पादन किया जा रहा है। पूरी क्षमता के साथ इंडस्ट्री नहीं चल रही हैं।
गोदाम में पड़ा हजारों टन तैयार माल
हार्डवेयर का हजारों टन तैयार माल गोदामों में पड़ा है। अमेरिका के बॉयरों ने मार्च व फरवरी में जिस रेट पर आर्डर दिया था। उस रेट पर अब वहां सप्लाई लेना मुश्किल होगा। ऐसे में निर्यातकों को अपने मुनाफे में कटौती करनी पड़ सकती है। अमेरिकी सरकार के फैसले की ओर अभी भी बॉयर व निर्यातक देख रहे हैं। दूसरी ओर भारतीय मूल के निर्यातकों को भरोसा है कि केंद्र सरकार कोई हल जरूर निकालेगी। निर्यात से ही विदेशी मुद्रा आती है। 100 करोड़ से अधिक का नया आर्डर होल्ड पर है और 150 करोड़ से ज्यादा का पुराना आर्डर रुका हुआ है।
बोले निर्यातक
बॉयर व निर्यातक असमंजस की स्थिति में हैं। नौ अप्रैल लागू होने की तारीख है। टैरिफ में कोई बदलाव नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में निर्यातक पर इसका व्यापक असर दिखाई देगा। इसमें कुछ बदलाव हुआ तो स्थितियां कंट्रोल में आएंगी। शलभ जिंदल, निर्यातक।
नई व्यवस्था आने के बाद परेशानी होती है। लेकिन अभी कोई ऐसी परेशानी सामने नहीं आई है। लघु पूंजी वालों को इसमें समस्या हो सकती है। वेयर हाउस के साथ निर्यात करने वाले काम करेंगे। भविष्य में दो चार फीसदी की गिरावट आ सकती है। बॉयर अभी आर्डर को होल्ड कर रहे हैं। राकेश अग्रवाल, निर्यातक।
औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन चल रहा है। परिस्थिति के अनुसार कुछ लोगों ने कम कर लिया है। लेकिन किसी इकाई में काम बंद नहीं है और नहीं छंटनी जैसी कोई बात है। बॉयरों से लगातार बातचीत चल रही है। नए आर्डर अभी नहीं दे रहे हैं। गौरव मित्तल, निर्यातक।
ट्रंप की टैरिफ का आने वाले समय में व्यापक असर पड़ेगा। निर्यात प्रभावित होगा। केंद्र सरकार ने कोई मजबूती निर्यातकों को प्रदान नहीं की तो आगे बढ़ पाना मुश्किल हो जाएगा। बॉयर को ड्यूटी के बाद मंहगा माल मिलेगा। इसलिए वह दूसरे देशों पर माल खरीद के लिए शिफ्ट होगा। सतीश गौड़, निर्यातक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।