गन्ना उत्पादन में नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
Gorakhpur News - गोरखपुर में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन सफल रहा। वैज्ञानिकों ने गन्ने की फसल में कीटों की पहचान, ड्रिप सिंचाई की महत्ता, प्राकृतिक...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी में गन्ना विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दूसरे दिन के सत्र में गन्ना शोध केंद्र, सेवरही के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनय कुमार मिश्रा ने गन्ने की फसल में पायरिला एवं बेधक कीटों की पहचान, उनके प्रभाव और रोकथाम की नवीनतम तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने गन्ने में ड्रिप सिंचाई प्रणाली की महत्ता पर जोर देते हुए जल संरक्षण के साथ उत्पादकता बढ़ाने के उपाय बताए। वैज्ञानिक डॉ. संदीप उपाध्याय ने प्राकृतिक एवं जैविक खेती की उपयोगिता, मृदा परीक्षण तथा संतुलित उर्वरक प्रबंधन के बारे में जानकारी साझा की। वहीं, वैज्ञानिक अवनीश कुमार ने गन्ने की विभिन्न बुआई विधियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उनकी प्रभावशीलता को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार यादव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, पिपराइच ने विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। सरदार नगर के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सतीश सिंह ने एसजीके (संभावित गन्ना कल्याण) के विषय में जानकारी दी। जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चंद्र यादव ने प्रशिक्षण की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि प्रशिक्षु गन्ना पर्यवेक्षक एवं प्रगतिशील किसान इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को क्षेत्रीय स्तर पर प्रसारित कर व्यापक बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और व्यवहारिक क्षेत्र में इसे लागू करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।