गोरखपुर में पत्नी की गला दबाकर हत्या,बड़े भाई पर जानलेवा हमला
Gorakhpur News - गुलरिहा,हिंदुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के नारायनपुर में गुरुवार की भोर में एक
गुलरिहा,हिंदुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के नारायनपुर में गुरुवार की भोर में एक युवक ने अपनी नव विवाहित पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। दूसरी मंजिल पर सो रहे बड़े भाई पर भी हमला कर घायल कर दिया। पिता ने घायल बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया है।
सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।
क्षेत्र के नारायनपुर नंबर दो टोला हीरागंज निवासी घायल आतिश की पत्नी पूजा ने बताया कि रात में छोटे देवर सतीश चौहान खाना खाने के बाद पत्नी के साथ अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह अपने कमरे से निकलकर पहली मंजिल पर जाकर सोफे पर लेट गए। जब मैं उठी और नित्य कर्म के लिए चली गई। इसके बाद सतीश अपने बड़े भाई के कमरे में गया और बंसूली से मेरे पति के सिर पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आवाज सुनकर घरवाले पहुंचे तो सतीश भाग निकला। इधर जब नीचे नव विवाहित बहू सरोज 25 वर्ष पत्नी सतीश के कमरे में घरवाले पहुंचे तो दुल्हन अपने बेड पर अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़ी थी। जिसके कान से खून बाहर निकला हुआ था। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और गुलरिहा पुलिस को सूचना दी गई। इधर घायल के पिता अमरजीत चौहान अपने घायल बेटे आतिश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। बताया जा रहा है कि सतीश कुछ दिनों से अत्यधिक शराब पी रहा था और पत्नी से विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी और छत पर जाकर सोफे पर लेट गया। ज्योंहि बड़ी भाभी पूजा कमरे से बाहर निकली तो बड़े भाई पर बसूली से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मृतका की शादी 13 फरवरी को हुई थी जिसके एक सप्ताह बाद विदा होकर मायका पिपरहिया जिला महाराजगंज चली गई थी। 21 अप्रैल को दोबारा विदा होकर आई थी और बुधवार की शाम चूल्हा छूने की रस्म पूरी कर घरवालों के लिए पकवान बनाई थी। सभी खाना खाकर सो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।