Building Material Union Protests Against Sand Truck Operators in Jalalpur अम्बेडकरनगर-हड़ताल पर उतरे बिल्डिंग मैटेरियल के व्यापारी, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsBuilding Material Union Protests Against Sand Truck Operators in Jalalpur

अम्बेडकरनगर-हड़ताल पर उतरे बिल्डिंग मैटेरियल के व्यापारी

Ambedkar-nagar News - जलालपुर में बिल्डिंग मैटेरियल यूनियन ने बालू ट्रक ऑपरेटर्स की मनमानी के खिलाफ दुकानों को बंद करने का आह्वान किया है। यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन व्यापारियों के व्यवसाय पर पड़ रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 20 April 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-हड़ताल पर उतरे बिल्डिंग मैटेरियल के व्यापारी

जलालपुर, संवाददाता। बिल्डिंग मैटेरियल यूनियन के आह्वान पर जिले के विभिन्न मार्गों पर स्थित निर्माण सामग्री की दुकाने बंद कर दी जा रही हैं। यूनियन जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह कदम बालू ट्रक ऑपरेटर्स की मनमानी के विरोध में उठाया गया है। यूनियन के प्रतिनिधियों ने दुकानदारों से अपील करके हड़ताल में शामिल होने का आग्रह किया। जिसके फलस्वरूप व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। हड़ताली दुकानदारों का आरोप है कि बालू ट्रक वालों की मनमानी की वजह से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इसे लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि अगले 15 दिनों तक दुकाने बंद रहेंगी। इस अवसर पर सृजन अग्रहरि, अखलाख अहमद, विक्की सिंह, राजेश यादव, विपिन मौर्य, पंकज जायसवाल व अन्य दुकानदार मौजूद रहे। उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल व जिला उपाध्यक्ष ने भी बिल्डिंग मैटेरियल दुकान बंदी का सर्थन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।