Celebration of the Life of Imam Zainul Abidin A Festive Gathering in Jalalpur अम्बेडकरनगर-जश्न शरीकतुल हुसैन बनाम सैयद ए सज्जाद पर तरही महफिल का आयोजन, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsCelebration of the Life of Imam Zainul Abidin A Festive Gathering in Jalalpur

अम्बेडकरनगर-जश्न शरीकतुल हुसैन बनाम सैयद ए सज्जाद पर तरही महफिल का आयोजन

Ambedkar-nagar News - जलालपुर में जश्न शरीकतुल हुसैन के अवसर पर आयोजित तरही महफिल में प्रोफेसर डॉ. अब्बास रजा नय्यर ने एक शेर पढ़ा। कार्यक्रम में हुसैन जिंदा बाद के नारे गूंजे। मौलाना जफरुल हसन ने कहा कि हजरत इमाम जैनुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 20 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-जश्न शरीकतुल हुसैन बनाम सैयद ए सज्जाद पर तरही महफिल का आयोजन

जलालपुर, संवाददाता। सांसों को चलने ना दिया और जिस्मों को मरने ना दिया, मौत व हयात में रब्त ये कैसा जैनब व सज्जाद से है। यश भारती पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर डॉ अब्बास रजा नय्यर ने यह शेर पढ़ा तो मजमा में हुसैन जिंदा बाद के स्वर गूंज उठे। मौका था जश्न शरीकतुल हुसैन बनाम सय्यद-ए-सज्जाद के अवसर पर आयोजित तरही महफिल का। ग्राम पंचायत नगपुर स्थित मतलूबपुर छोटी दरगाह में अंजुमन सज्जादिया की ओर से आयोजित तरही महफिल की अध्यक्षता मीर नजीर बाकरी व संचालन जाहिद कानपुरी ने की। कार्यक्रम के संयोजक मौलाना जफरुल हसन ने कहा कि कर्बला के वाकये के बाद हजरत इमाम जैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम ने इंसानियत की शमा को जलाए रखा। महफिल में शम्स तबरेज, जाहिद जलालपुरी, बेताब हल्लोरी, सुल्तान सरूर लखनऊ, अख्तर सिरसिवी, सुहैल बस्तवी, रजी बिस्वानी, शबरोज कानपुरी, फाजिल जरेलवी, आले रजा, डॉ आफताब रजा, मौलाना कर्रार हुसैन समेत स्थानीय शायरों ने कसीदा पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में मौलाना हसन मेंहदी, मौलाना फरमान हैदर, मौलाना जैगम अब्बास, मौलाना परवेज कमाल, अली मेंहदी जैदी उत्तराखंड, मौलाना नय्यर बहिश्ती, अकील अब्बास, मासूम अली, ताहिर हुसैन, मोहम्मद शारिब, इब्ने अली जाफरी, हाजी हसन रजा, किरदार मेंहदी, अलमदार हुसैन, करार हुसैन व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।