Domestic Violence Sister-in-law Beaten Leading to Broken Arm in Jalalpur सास ससुर और देवरों ने महिला की पिटाई की, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDomestic Violence Sister-in-law Beaten Leading to Broken Arm in Jalalpur

सास ससुर और देवरों ने महिला की पिटाई की

Ambedkar-nagar News - जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के भड़भड़पुर जमौली गांव में एक महिला, पिंकी, को उसके देवर, ससुर और सास ने पिटाई कर दी, जिससे उसका एक हाथ टूट गया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मारपीट के आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 17 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
सास ससुर और देवरों ने महिला की पिटाई की

दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के भड़भड़पुर जमौली गांव में देवर ने भाई व पिता के साथ मिलकर अपनी भाभी की पिटाई कर दी। पिटाई में भाभी का एक हाथ टूट गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। भड़भड़पुर जमौली निवासिनी पिंकी पत्नी रमेश ने दिए तहरीर में कहा है कि बीते मंगलवार को उसका चार साल का बेटा बाहर खेल रहा था तो उसकी सास ने उसका हाथ पकड़ कर झटक दिया, जिसे वह चुप करा रही थी। इसी बीच देवर दिनेश, राजन, ससुर घनश्याम व सास सुशीला उस पर टूट पड़े और लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी। पिटायी के दौरान देवर दिनेश व उसके भाई ने उसे पटक दिया जिससे महिला का बायां हाथ टूट गया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।