सास ससुर और देवरों ने महिला की पिटाई की
Ambedkar-nagar News - जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के भड़भड़पुर जमौली गांव में एक महिला, पिंकी, को उसके देवर, ससुर और सास ने पिटाई कर दी, जिससे उसका एक हाथ टूट गया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मारपीट के आरोप...

दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के भड़भड़पुर जमौली गांव में देवर ने भाई व पिता के साथ मिलकर अपनी भाभी की पिटाई कर दी। पिटाई में भाभी का एक हाथ टूट गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। भड़भड़पुर जमौली निवासिनी पिंकी पत्नी रमेश ने दिए तहरीर में कहा है कि बीते मंगलवार को उसका चार साल का बेटा बाहर खेल रहा था तो उसकी सास ने उसका हाथ पकड़ कर झटक दिया, जिसे वह चुप करा रही थी। इसी बीच देवर दिनेश, राजन, ससुर घनश्याम व सास सुशीला उस पर टूट पड़े और लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी। पिटायी के दौरान देवर दिनेश व उसके भाई ने उसे पटक दिया जिससे महिला का बायां हाथ टूट गया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।