आग लगने से तीन घर जल कर राख, एक लाख का नुकसान
Ambedkar-nagar News - भीटी के महरुआ थाना क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया गांव में मंगलवार सुबह आग लगने से तीन घर जल गए। आग लगने का कारण चूल्हे से निकली चिंगारी बताया जा रहा है। ग्रामीणों और फायर कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया,...

भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया गांव में मंगलवार की सुबह आग लगने तीन घरों की गृहस्थी राख हो गई। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हीड़ी पकड़िया गांव में आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गया। अग्निकांड में अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, भूसा के साथ नगदी को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार घर में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने छप्पर नुमां मकान को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटें दिखाई देने पर दर्जनों ग्रामीण अपने हाथों में मग एवं बाल्टी लेकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने से मोहम्मद रफीक के भूसे का घर, गोली यादव एवं महेश यादव के आवासीय भवन में आग लगने से लाखों रुपए का सामान एवं अनाज राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि महेश यादव के घर में भोजन बन रहा था जहां से निकली चिंगारी ने छप्परनुमा महेश के घर को अपने आगोश में ले लिया देखते ही देखते बगल स्थित दिनेश यादव एवं मोहम्मद रफीक के घर को भी आग ने अपना निवाला बना लिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस दल भेज कर ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड के प्रभारी बाबूराम यादव ने बताया कि सिपाही रणधीर, सूरज मौर्य एवं सोनू पासवान की कड़ी मेहनत का परिणाम रहा कि आग अन्य घरों में फैलने से रोक दिया गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल प्रवीण शुक्ला ने क्षति का आंकलन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।