ख्वाजा गरीब नवाज ने मानवता का संदेश दिया: मो. सईद
Ambedkar-nagar News - नातिया मुशायरा अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बज्म फैजाने हक्कानी के तत्वावधान में टांडा स्थित

नातिया मुशायरा अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बज्म फैजाने हक्कानी के तत्वावधान में टांडा स्थित सकरावल पूरब में जश्न ख्वाजा गरीब नवाज एवं नातिया मुशायरा का आयोजन हुआ। सैयद अनीस अशरफ अशरफीयुल जीलानी के संरक्षण, कारी जमाल अशरफ निजामी की देखरेख, हाफिज मो.हामिद की अध्यक्षता तथा मौलाना शरीफुल हक सुब्हानी के संचालन में हुए कार्यक्रम की शुरुआत अजीम कामिल के तिलावते कुरान से हुई।
मुशायरे में बतौर मुख्य वक्ता मो. सईद नूरानी सुल्तानपुरी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज ने भारत की धरती पर इस्लाम धर्म की सेवा की तथा मानवता का संदेश दिया। मो. शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मो. असलम खान ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सै.अजीज अशरफ बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संयोजक मेराज आलम, एहसान शाकिर आजमगढ़, हेलाल टांडवी, कफील अशरफ टांडवी, अली रजा फैजी किछौछवी, अजीम कामिल टांडा, दानिश सुल्तानपुरी, मुदस्सर रजा टांडवी, शमशाद अली मंजरी व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।