युवतियों ने समलैंगिक शादी कर सभी को चौंकाया
Ambedkar-nagar News - जलालपुर क्षेत्र में दो सहेलियों ने भागकर शादी कर ली और पति-पत्नी के रूप में रहने लगीं। दोनों युवतियों का एक महीने पहले गायब होना और फिर पुलिस के सामने उनका समलैंगिक प्रेम का खुलासा चर्चा का विषय बन...

दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर क्षेत्र में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां समलैंगिक प्रेम का अनोखा मामला चर्चा का विषय बन गया है। जी हां! अलग अलग थाना क्षेत्र की दो सहेलियों ने भाग कर शादी कर ली और पति पत्नी के रूप में रहने लगीं, जिसका खुलासा दोनों युवतियों ने पुलिस के सामने करके सबको चौंका दिया। पखवारा भर पूर्व सम्मनपुर व जलालपुर थाना क्षेत्र से दो युवतियां गायब हो गई थीं, जिससे परेशान परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। सम्मनपुर क्षेत्र से गायब युवती के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी तो जलालपुर क्षेत्र से गायब युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध भगा ले जाने का मामला दर्ज किया था। शिकायत के बाद जलालपुर पुलिस ने अपने इलाके से गायब युवती की तलाश शुरू की और पुलिस को कामयाबी मिली। मंगलवार को जलालपुर पुलिस टीम को दोनों युवतियों को बरेली जनपद से बरामद कर लिया। गिरफ्त में आई दोनों युवतियों ने पुलिस के सामने अजब खुलासा किया जो चर्चा का विषय बन गया। युवतियों ने बताया कि दोनों ने एक दूसरे से विवाह कर लिया और वह पति पत्नी के रूप में रहती हैं। जलालपुर की युवती ने खुद को पति बताया जबकि सम्मनपुर क्षेत्र की युवती ने मांग में सिंदूर लगाया था और वह पत्नी के रूप में रहती थी। पुलिस के सामने समलैंगिक प्रेम का यह पहला मामला सामने आया जो चर्चा का विषय बन गया। पुलिस ने दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सूचित कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवतियों को सकुशल बरामद किया गया है दोनों बालिग हैं। युवतियों ने दावा किया कि वह पति पत्नी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।