पांच केंद्रों पर पौने चार लाख कॉपियां जांचेंगे 1823 परीक्षक
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 4 लाख कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए 1823 परीक्षक और 192 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। सभी...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पौने चार लाख कॉपियां जिले के पांच केंद्रों पर जांची जाएंगी। इसके लिए कुल 1823 परीक्षक और 192 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसमें इंटर के 623 और हाईस्कूल के 1190 परीक्षक हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से मूल्यांकन की तैयारी पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जिले के पांच केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगा। इससे पहले 18 मार्च को परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान किसी तरह की गलती न हो। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इंटरमीडिएट के लिए बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर और जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव जबकि हाईस्कूल के लिए डॉक्टर गणेश कृष्णा जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर, संत कबीर इंटर कॉलेज सैदापुर और जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। सभी पांच केंद्रों पर इंटरमीडिएट के 71 और हाईस्कूल के केंद्रों 121 उप प्रधान परीक्षक बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा विभाग के अनुसार बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में इंटर के 241, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में इंटर के 208 परीक्षक और जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव में इंटर के 184 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। जेटली इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के 471, संत कबीर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के 348 और जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव में 371 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। सभी पांच केंद्रों के लिए कुल 1823 परीक्षक और 192 उप प्रधान परीक्षक बनाए गए हैं। इसमें इंटर के 623 और हाईस्कूल के 1190 परीक्षक शामिल हैं।
इस केंद्र पर इतनी कॉपियों का हुआ आवंटन
इंटरमीडिएट
बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर-65676 कॉपियां
सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर-51550 कॉपियां
जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव-39712 कॉपियां
हाईस्कूल
डॉ गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर-76363 कॉपियां
संत कबीर इंटर कॉलेज सैदापुर-92448 कॉपियां
जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव-52203 कॉपियां
‘बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जिन परीक्षकों की ड्यूटी बोर्ड की तरफ से लगाई गई है सबको निर्देशों के अनुसार मूल्यांकन करना है।
गिरीश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।