उद्योग विभाग युवाओं को रोजगार से जोड़ेगा
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 2025-26 में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 2200 सूक्ष्म एवं लघु इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य है। योग्य आवेदकों को बिना ब्याज के ऋण और...

अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 2200 सूक्ष्म एवं लघु इकाईयां स्थापित कराने का लक्ष्य उद्योग विभाग को प्राप्त हुआ है। उपायुक्त उद्योग एस सिद्दीकी ने बताया कि इसमें उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए चार वर्ष तक बिना ब्याज के पांच लाख तक ऋण प्रदान किया जाएगा। योजना में पात्रता का मानक निर्धारित है जिसमें आवेदन उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो। आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ पास होनी चाहिए। इन्टर पास को वरीयता दी जाएगी। पूर्व में पीएम स्वनिधि योजना के अतिरिक्त राज्य अथवा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य योजना ब्याज अथवा पूंजी उपादान का लाभ न प्राप्त किया हो। इसमें परियोजना लागत का दस प्रतिशत अतिरिक्त मार्जिन मनी सब्सिडी देय है। योजना के संबंध में अधिक जानाकरी के लिए किसी भी कार्य दिवस में उपायुक्त उद्योग कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।