Birthday Party Brawl Kids Fight Over Balloons Escalates to Adult Clash in Hasanpur जन्मदिन पार्टी में गुब्बारे फोड़ने को लेकर बच्चों के बीच विवाद, बड़ों में भी मारपीट, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBirthday Party Brawl Kids Fight Over Balloons Escalates to Adult Clash in Hasanpur

जन्मदिन पार्टी में गुब्बारे फोड़ने को लेकर बच्चों के बीच विवाद, बड़ों में भी मारपीट

Amroha News - हसनपुर के गांव कालाखेड़ा में जन्मदिन पार्टी के दौरान गुब्बारे फोड़ने को लेकर बच्चों के बीच मारपीट हुई। इस झगड़े में बड़े भी शामिल हो गए। एक बच्चा घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 29 March 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
जन्मदिन पार्टी में गुब्बारे फोड़ने को लेकर बच्चों के बीच विवाद, बड़ों में भी मारपीट

हसनपुर। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा में जन्मदिन पार्टी के दौरान गुब्बारे फोड़ने को लेकर बच्चों के बीच मारपीट हो गई। बाद में बड़े भी मारपीट में कूद पड़े। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि गांव में शुक्रवार रात सात वर्षीय एक बालक का जन्मदिन मनाया जा रहा था। परिवार के लोग कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान गुब्बारे फोड़ने को लेकर बच्चों के बीच मारपीट हो गई। एक बालक घायल हो गया। खबर लगते ही बालक के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद बड़ों के बीच भी मारपीट हो गई। सूचना पर कोतवाली से पुलिस पहुंची। घायल बालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जन्मदिन पर गुब्बारे फोड़ने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें बड़े भी कूद पड़े। अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।