प्रदूषित पानी उगल रहे इंडिया मार्का हैंडपंप, सभासद की शिकायत पर जांच शुरू
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। शहर में लगे कई इंडिया मार्का हैंडपंप प्रदूषित पानी उगल रहे हैं, जो लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। सभासद पति की शिकायत पर

शहर में लगे कई इंडिया मार्का हैंडपंप प्रदूषित पानी उगल रहे हैं, जो लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। सभासद पति की शिकायत पर हैंडपंपों की जांच शुरू कर दी गई है। शहर के मोहल्ला टीचर्स कालोनी में नौ हैंडपंप चिन्हित भी किए गए हैं, जो प्रदूषित पानी उगल रहे हैं। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत पेयजलापूर्ति की रहती है। इस बीच प्रदूषित पेयजल लोगों की सेहत पर बुरा असर डालता है। शहर में कई हैंडपंप ऐसे हैं जो प्रदूषित पानी उगल रहे हैं। स्थानीय नगर पालिका सभासद पति अशोक कुमार दिले ने इस बावत शिकायत जिलाधिकारी से की थी। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका प्रशासन को जांच का निर्देश दिया। टीम ने हैंडपंपों की जांच शुरू कर दी। टीचर्स कालोनी में लगे हैंडपंपों की जांच में आठ हैंडपंपों का पानी प्रदूषित निकला। टीम ने सभी को लाल निशान लगाकर चिन्हित किया है। वहीं अन्य मोहल्लों में भी हैंडपंपों से निकलने वाले प्रदूषित पानी की जांच शुरू की गई है। मंडी धनौरा एसडीएम व प्रभारी ईओ चंद्रकांता ने बताया कि प्रदूषित पानी उगल रहे इंडिया हैंडपंपों को रिबोर कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।