24 शिकायतों में एक का भी नहीं हुआ निस्तारण
Amroha News - डीएम निधि गुप्ता वत्स और एसपी अमित कुमार आनंद ने आदमपुर थाने में समाधान दिवस के दौरान जनशिकायतें सुनीं। 24 शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। अधिकारियों ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण...

डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस के दौरान आदमपुर थाने में शिकायतें सुनीं। अधीनस्थों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश देते हुए लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने जनशिकायतें सुनते हुए निस्तारण किया। डीएम निधि गुप्ता वत्स व एसपी अमित कुमार आनंद ने आदमपुर थाने पहुंचकर जनशिकायतें सुनी। इस दौरान राजस्व विभाग और पुलिस की कुल 24 शिकायतें दर्ज हुईं। हालांकि, मौके पर निस्तारण किसी का नहीं हो पाया। डीएम व एसपी ने जल्दी निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को शासन की मंशानुसार प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए।
प्रयास रहे कि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। कहा कि जमीनी विवादों की शिकायतों का पंजीकरण कर राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के समयावधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान डीएम ने गत थाना समाधान दिवस की निस्तारित शिकायतों की भी समीक्षा की एवं शिकायत रजिस्टर भी देखा। वहीं, एएसपी राजीव कुमार सिंह ने डिडौली कोतवाली में शिकायतें सुनी, मात्र छ: शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष बची दो शिकायतों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा अमरोहा शहर कोतवाली, थाना अमरोहा देहात, नौगावां सादात, रजबपुर, हसनपुर, रहरा, सैदनगली, गजरौला, मंडी धनौरा, बछरायूं में भी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने शिकायतों को सुना तथा अधीनस्थों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।