कुपोषण मिटाने के लिए गंभीरता से काम करें अधिकारी
Amroha News - अमरोहा। कलेक्ट्रट सभागार में मंगलवार को कुपोषण को दूर करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सर्वाधिक सैम मैंम बच्चों वाली ग्राम पंचायतों के लिए नामित

कलेक्ट्रट सभागार में मंगलवार को कुपोषण को दूर करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सर्वाधिक सैम मैंम बच्चों वाली ग्राम पंचायतों के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ डीएम की समीक्षा वैठक हुई। डीएम निधि गुप्ता ने कहा कि जिले की 30 ग्राम पंचायतों में सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे हैं। इनमें नोडल अधिकारी गंभीरता से काम करें। साथ ही सैम मैंम वाले परिवारों की काउंसलिंग कर उन्हें कुपोषण से मुक्त करें। सैम मैंम बच्चों की जानकारी के बाद डीएम ने उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। बच्चों को सैम मैंम श्रेणी से निकालने और ग्राम पंचायतों को कुपोषण मुक्त बनाने का नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप, सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।