उझारी के प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों पर रंगरेलियां मनाने का आरोप, काटा हंगामा
Amroha News - अमरोहा। उझारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी पर स्वास्थ्य केंद्र के अंदर रंगरेलियां

उझारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी पर स्वास्थ्य केंद्र के अंदर रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाकर नगर वासियों ने काटा हंगामा। हंगामे की सूचना पर दौड़ी पुलिस। किसी युवक ने एक्स पर मैसेज वायरल कर दिया मैसेज वायरल होने पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मामला उझारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। मंगलवार रात्रि की घटना है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाःसबीहा सुल्तान ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल कुछ सामान लेकर आए थे, देर होने पर अस्पताल में रुक गए थे। स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाए गये आरोप निराधार हैं।
हंगामा काटने वालों व एक्स पर मैसेज वायरल करने वाले के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।