ग्राम प्रधान पति की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में कोहराम
Amroha News - अमरोहा। हार्ट अटैक से मौतों के बढ़ते सिलसिले के बीच शनिवार देर रात डिडौली क्षेत्र के गांव खरखौदा आजम की ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी के 45 वर्षीय पति

हार्ट अटैक से मौतों के बढ़ते सिलसिले के बीच शनिवार देर रात डिडौली क्षेत्र के गांव खरखौदा आजम की ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी के 45 वर्षीय पति राजेंद्र सिंह ऊर्फ पप्पू की मौत हो गई l घर पर अचानक सीने में तेज दर्द के बाद बेसुध हुए ग्राम प्रधान पति को परिजन आनन-फानन में पाकबड़ा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे l डॉक्टर ने ग्राम प्रधान पति को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया l मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। ग्राम प्रधान पति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है l मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां व इकलौते बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।
रविवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।