इमरान को पहचानने से अमीन का इनकार, पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस ने छोड़ा
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जालंधर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले के तार अमरोहा से जुड़े होने पर जांच एजें

जालंधर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले के तार अमरोहा से जुड़े होने पर जांच एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। पांच दिन पहले शक की बिना पर अमरोहा शहर से हिरासत में लिए गए इमरान उर्फ नवाब को पंजाब पुलिस ने छोड़ दिया है। सवालों के बीच करीब 20 मिनट कराए गए आमने-सामने में हमले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे सैय्यदुल अमीन ने मोहल्ले में रहने वाले इमरान उर्फ नवाब को पहचानने से साफ इनकार कर दिया। बुलाने पर जालंधर पहुंचे परिजन मंगलवार को बेटे को लेकर दिल्ली लौट आए हैं। गौरतलब है कि बीती सात अप्रैल को पंजाब के शहर जालंधर में भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमला हुआ था। जिसका सीधा कनेक्शन अमरोहा शहर से जुड़ा निकला था। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में शहर के मोहल्ला कटरा बख्तावर सिंह निवासी सैय्यदुल अमीन को 12 अप्रैल को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस की थ्योरी के मुताबिक सैय्यदुल अमीन हमले में शामिल था, जिसकी पटकथा कुरूक्षेत्र में लिखी गई थी। इसके बाद अमीन की मां के खाते से हुए लाखों के लेनदेन का खुलासा होने पर पंजाब पुलिस के साथ स्थानीय खुफिया एजेसियां भी दंग रह गई थी। इसके बाद कुछ और सुराग मिलने पर शुक्रवार को अमरोहा शहर पहुंची पंजाब पुलिस अमीन के मोहल्ले में रहने वाले इमरान उर्फ नवाब को अपने साथ ले गई थी। माना जा रहा था कि इमरान का भी हमले से कनेक्शन है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सूत्रों की मानें तो पंजाब पुलिस ने रिमांड पर लिए गए सैय्यदुल अमीन से इमरान उर्फ नवाब का आमना-सामना कराया लेकिन उसने इमरान उर्फ नवाब को पहचानने से इनकार दिया। बुलाने पर सोमवार को इमरान उर्फ नवाब के परिजन जालंधर पहुंचे थे, जरूरी पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पंजाब पुलिस ने इमरान उर्फ नवाब को उनके सुपुर्द कर दिया। सूत्रों की मानें तो ग्रेनेड हमले में पंजाब पुलिस को अमरोहा शहर में रहने वाले सैय्यदुल अमीन के एक करीबी साथी की तलाश है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पा रही है।
कहीं बब्बर खालसा वाला आतंकी कुलवीर तो नहीं है सिद्धू
अमरोहा। पंजाब पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे सैय्युदल अमीन की रिमांड के दौरान खुल रही जुबान ग्रेनेड हमले में रोज नया खुलासा कर रही है। बताया जा रहा है कि उसने शुरुआत में पूछताछ में किसी सिद्धू का नाम लिया था। सूत्रों की मानें तो सिद्धू का नाम आने के बाद जांच एजेंसियों संग पंजाब पुलिस की जांच का रूख बदला है। माना जा रहा है कि सिद्धू बब्बर खालसा आतंकी गुट की अहम कड़ी कुलवीर सिंह सिद्धू भी हो सकता है जो इस समय पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। एनआईए को भी काफी समय से उसकी शिद्दत से तलाश है। फरार सिद्धू की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां पीलीभीत, लखीमपुर खीरी के अलावा उत्तराखंड के कई शहरों में छापेमारी कर चुकी है लेकिन आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की तलाश पूरी नहीं हो सकी है। सूत्र बता रहे हैं कि कुलवीर सिद्धू भी वेस्ट यूपी में युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंक की दुनिया की तरफ ले जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।