Land Dispute Erupts Involving Bajrang Dal Police Intervene भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद, सीओ पुलिस बल के संग मौके पर पहुंचे, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsLand Dispute Erupts Involving Bajrang Dal Police Intervene

भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद, सीओ पुलिस बल के संग मौके पर पहुंचे

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लेकर भूमि पर पहुंच गया। खबर लगते ही पुलिस बल के साथ मौके पर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 24 April 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद, सीओ पुलिस बल के संग मौके पर पहुंचे

भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लेकर भूमि पर पहुंच गया। खबर लगते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ ने दोनों पक्षों को अपने भूमि संबंधी अभिलेख एसडीएम के यहां प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार सैद नगली थाना क्षेत्र के कालाखेड़ा व भीकनपुर गांव के नजदीक सीमेंट की ईंट बनाने की फैक्ट्री लगी हुई है। काफी समय से यहां ईंट बनाने का काम चल रहा है। भूमि की चारदीवारी कर फाटक लगा हुआ है। बुधवार दोपहर बजरंग दल के झंडे लेकर 20 से अधिक युवक मौके पर पहुंच गए और दावा करते हुए कहा कि भूमि का एक हिस्सा दूसरे पक्ष का है। फैक्ट्री स्वामी ने पुलिस को खबर कर दी। सीओ दीप कुमार पंत, थानाध्यक्ष सैदनगली दिनेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां मौजूद लोगों को समझाया कि मामला भूमि विवाद से संबंधित है इसलिए दोनों पक्ष एसडीएम के यहां अपने अभिलेख प्रस्तुत करें। एसडीएम या डीएम का इस संबंध में जो भी आदेश होगा, उसका पालन कराया जाएगा। तब तक कोई भी मामले में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगा। इसके बाद दोनों पक्ष चले गए। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि भूमि विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। दोनों पक्षों को अपने भूमि संबंधी दस्तावेज अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।