द आर्यंस में बच्चों ने मनाया मदर्स डे
Amroha News - आर्यंस स्कूल जोया में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने नृत्य, गायन, और स्वनिर्मित कार्ड बनाने जैसी गतिविधियों में भाग लिया। जूनियर और मिडिल वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। माताओं ने...

द आर्यंस स्कूल जोया में शनिवार को मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, स्वनिर्मित कार्ड, फूलों के गुलदस्ता, फोटो प्रे और कविताएं आदि विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तरों पर कराया गया। जूनियर वर्ग में कक्षा 1 से 5 तक के यश, जक्ष, याव्या और अक्ष कुमार प्रथम, रियांश, यशी त्या सबा एवं रीबा , जसदीप, दिगेंद्र सेन, मोहम्मद अली एवं जुनैराह आदि छात्र-छात्राओं ने तृतीय स्थान पर रहकर स्वनिर्मित कार्ड बनाए । मिडिल वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के सुहानी, अक्षा, कशिश, सनाया, जीवि आराध्या, इति वानी और अक्षा, निमृत, प्राध्या, आलिया सिम्मी ओजस्वी एवं निष्ठा आदि छात्र-छात्राओं ने फूल का गुलदस्ता बनाकर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों की माताओं ने भी मातृ दिवस पर अपने अपने विचार रखे। किंडर गार्डन अनुभाग की समन्वयिका चांदनी बत्रा ने माताओं को अपने जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया । खुशी, नंदिनी, श्रद्धा, दृष्टि, ख्याति, जुविका, कुनाल, ने समूह गायन, नृत्य और अन्य कार्यक्रमों के जरिए समारोह में चार चांद लगा दिए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने कहा कि विद्यालय घर से अलग एक और घर होता है जहां आज के समय में विद्यालय की अध्यापिकाएं भी बच्चों के जीवन में मां की भूमिका निभा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।