Inspection of One Stop Center for Women and Girls in Gonda by District Legal Services Authority Secretary वन स्टॉप सेंटर का एडीजे ने किया निरीक्षण, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsInspection of One Stop Center for Women and Girls in Gonda by District Legal Services Authority Secretary

वन स्टॉप सेंटर का एडीजे ने किया निरीक्षण

Gonda News - गोंडा में अपर जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित महिलाओं और बच्चियों की समस्याओं का समाधान करने की योजनाओं की समीक्षा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 12 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
वन स्टॉप सेंटर का एडीजे ने किया निरीक्षण

गोंडा, विधि संवाददाता। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने सोमवार को जिला अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन स्टाप सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की। वन स्टाप सेंटर पर सचिव ने प्रबंधक चेतना सिंह को सभी कागजात व्यवस्थित रूप से रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सचिव ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन महिलाओं एवं बच्चियों को विधिक सहायता की आवश्यकता है। उनके मामलों को चिन्हित कर अविलंब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को भेजा जाए।

प्रबंधक चेतना सिंह ने बताया कि वर्तमान में 16 पीड़िताओं को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। जिनको शासन द्वारा जारी किये दिशा निर्देश के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। निरीक्षण में प्रबंधक चेतना सिंह व विधिक सेवा प्राधिकरण के डिफेंस काउंसिल बृज लाल तिवारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।