Driver s Negligence Leads to Death Under Truck in Ghaziabad कैंटर के नीचे दबकर अज्ञात की मौत में चौकीदार ने केस लिखाया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDriver s Negligence Leads to Death Under Truck in Ghaziabad

कैंटर के नीचे दबकर अज्ञात की मौत में चौकीदार ने केस लिखाया

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में 28 अप्रैल की रात एक बेकाबू कैंटर के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। चौकीदार ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 12 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
कैंटर के नीचे दबकर अज्ञात की मौत में चौकीदार ने केस लिखाया

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में 28 अप्रैल की देर रात कैंटर के नीचे दबकर अज्ञात व्यक्ति की मौत के मामले में ग्राम चौकीदार ने केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान का प्रयास तथा आरोपी चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। डूंडाहेड़ा गांव के चौकीदार जावेद का कहना है कि 28 अप्रैल 2025 की रात करीब एक बजे डूंडाहेड़ा अंडर पास से पहले एबीईएस कॉलेज की तरफ एक हादसा हुआ था। एक बेकाबू कैंटर हाईवे के डिवाइडर से टकराने के बाद फुटपाथ के पास पलट गया था। घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति कैंटर के नीचे दब गया था।

घटना के बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे, जिन्होंने क्रेन से कैंटर के हटवाकर दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला। चौकीदार का कहना है कि काफी देर तक दबे रहने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस के काफी प्रयासों के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। शिनाख्त न होने के कारण शव को 72 घंटे तक मोर्चरी में रखवाया गया था। इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव का लावारिस में अंतिम संस्कार करा दिया था। मृतक का कोई परिजन सामने न आने पर चौकीदार ने 11 मई को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत देकर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ शिकायत दी। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।