शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप
Amroha News - अमरोहा। शादी करने का झांसा देकर पड़ोसी युवक ने पहले युवती का यौन शोषण किया और फिर शादी करने से मुकर गया। जानकारी के अनुसार डिडौली कोतवाली क्षेत्र के ग

शादी करने का झांसा देकर पड़ोसी युवक ने पहले युवती का यौन शोषण किया और फिर शादी करने से मुकर गया। जानकारी के अनुसार डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक किसान की बेटी का पड़ोसी युवक से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवक ने शादी करने का झांसा देकर युवती का यौन शोषण भी किया। अब जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी युवक मुकर गया। उल्टे पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। परेशान पीड़िता मंगलवार दोपहर कोतवाली पहुंची व आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। सीओ सिटी अरुण कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।