डीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया पोषण पखवाड़े का शुभारंभ
Amroha News - अमरोहा। जिले में मंगलवार से पोषण पखवाड़े की शुरुआत कर दी गई। कलक्ट्रेट परिसर से डीएम निधि गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।

जिले में मंगलवार से पोषण पखवाड़े की शुरुआत कर दी गई। कलक्ट्रेट परिसर से डीएम निधि गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। डीएम के मुताबिक यह विशेष अभियान आठ से 22 अप्रैल तक चलेगा। जिसकी मुख्य थीम गर्भधारण से लेकर बच्चे के दो साल तक के 1000 दिनों पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को बढ़ाना है। डीएम ने खून की कमी से जूझ रहीं महिलाओं की हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बताया कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बच्चों का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह पोषण अभियान को गंभीरता से लें। प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान डीपीओ ज्ञान प्रकाश तिवारी, संजीव कुमार के अलावा जिले के सभी ब्लॉक से आईं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।