Outrage Over Teacher s Suicide Demands for Justice in Bhadaura शिक्षक सुसाइड प्रकरण की कार्रवाई में न करें भेदभाव : शर्मा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsOutrage Over Teacher s Suicide Demands for Justice in Bhadaura

शिक्षक सुसाइड प्रकरण की कार्रवाई में न करें भेदभाव : शर्मा

Amroha News - फोटो संख्या 6 है। शिक्षक सुसाइड प्रकरण की कार्रवाई में न करें भेदभाव : शर्मा शिक्षक सुसाइड प्रकरण की कार्रवाई में न करें भेदभाव : शर्मा शिक्षक सुसाइड

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 8 Oct 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक सुसाइड प्रकरण की कार्रवाई में न करें भेदभाव : शर्मा

तहसील क्षेत्र के गांव भदौरा में सोमवार को राष्ट्रसेवी संगठन की बैठक हुई। राष्ट्रीय संयोजक एवं भारतीय किसान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि गजरौला ब्लॉक के संविलियन विद्यालय सुल्तानठेर के इंचार्ज अध्यापक संजीव कुमार द्वारा कुछ ​शिक्षकों व विभागीय अ​धिकारियों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया जाना निंदनीय है। ​शिक्षक ने मौके पर सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें अपनी मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों के नाम भी उजागर किए। मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की। कहा कि कार्रवाई में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। आरोप लगाया कि जांच और कार्रवाई में आला अधिकारी फिलहाल तक सुस्त रवैया ही अपना रहे हैं। स्वामी हरमनोजदास महाराज ने कहा कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए। इस दौरान समरपाल सिंह, खिलेंद्र सिंह, भोले सिंह, लोकेश कुमार, नरेंद्र सिंह, संतराम सिंह, राजपाल सिंह, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।