क्रिकेट : ट्रायल मैच में अमरोहा बी व सी टीमों ने जीते मुकाबले
Amroha News - अमरोहा। जोया स्थित द आर्यंस क्रिकेट एकेडमी में चल रहे अंडर 16 व 19 के ट्रायल मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों न

जोया स्थित द आर्यंस क्रिकेट एकेडमी में चल रहे अंडर 16 व 19 के ट्रायल मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल की प्रशंसा की। सोमवार को अंडर-16 का दूसरा ट्रायल मैच अमरोहा बी और अमरोहा सी के बीच खेला गया। अमरोहा बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अमरोहा सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर बनाया। उवैस ने नाबाद 64 व काव्य ने नाबाद 55 रन की पारी खेली, हरेंद्र ने 41 एवं बिलाल ने 36 रन बनाए। अमरोहा बी की तरफ से अभिनव, फैज, अर्जुन, अयान एवं प्रियांशु ने एक-एक विकेट लिया। टारगेट की पीछा करने उतरी अमरोहा बी की टीम 22.4 ओवर में 131 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। आर्यन ने सर्वाधिक 36 व भविष्य ने 18 रन बनाते हुए थोड़ा बहुत संघर्ष किया। अमरोहा सी की ओर से अर्श रोहन, आदित्य, इब्राहिम तथा आयुष ने दो-दो विकेट चटकाए। कन्वीनर अमन लिट, पूर्व खिलाड़ी सिमरन सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी अनिल सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। दूसरी ओर अंडर-19 का दूसरा ट्रायल मैच अमरोहा की टीम बी और टीम सी के बीच खेला गया। टीम बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 227 रन बनाए। उस्मान ने 52 और शेखर वर्मा ने 44 रन की पारी खेली। अमरोहा बी की ओर से तबरेज ने तीन, शबाब,देवांश तथा पारस ने दो-दो विकेट लिए। अमरोहा बी ने 23 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। साहिल ने नाबाद 53 ,अजरूद्दीन ने नाबाद 51 तथा अमन नवाब ने 56 रन की पारी खेली। अमरोहा सी की ओर से गौरव ने दो तथा शहनवाज व वीर चिकारा ने एक-एक विकेट लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।