काली स्थान पर टाइल्स लगाने में लापरवाही की शिकायत, हुई कार्यवाही
Gorakhpur News - ग्राम पंचायत सिरसिया में काली मंदिर के जीर्णोद्धार में ग्रामीणों ने ग्रेनाइड लगाने में लापरवाही की शिकायत की। अधिकारियों ने जांच के बाद शिकायत सही पाई और सभी ग्रेनाइड को निकालने के निर्देश दिए। अवर...

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया में काली मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में ग्रामीणों ने पर्श पर लगाए जा रहे ग्रेनाइड में लापरवाही की शिकायत की गई है। इस मामले में मौके पर गए अधिकारियों ने मामले की जांच की तो शिकायत सही मिली। उन्होंने लगाए गए सभी ग्रेनाइड निकलवा कर पुनः लगवाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में वर्षों पुराना काली जी का स्थान है। शासन के निर्देश पर काली जी के स्थान का पर्यटन विभाग से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। ग्रामीण जयनरायन राय, गौरव, अमन, सूर्या आदि के साथ ही अन्य लोगों ने मन्दिर के पर्श पर लगाए जा रहे ग्रेनाइड में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए कुछ वीडियो क्लिप भेज दी। मामले की जानकारी होते ही विभागीय अधिकारी कार्यस्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल करने लगे।
यूपीपीसीएल विभाग के अवर अभियंता अशोक सिंह ने बताया कि ग्रेनाइड लगाने में शिकायत मिली थी। मौके पर जांच की गयी है। ग्रामीणों की शिकायत सही पायी गयी है। तत्काल सभी लगाए गए ग्रेनाइड को निकलवा दिया गया है। साथ ही मौके पर मानक के विपरीत कम्पनी का सीमेंट मिला है। ठेकेदार को मानक के अनुरूप सीमेंट लगावाने के साथ ही लगाए गए सभी ग्रेनाइड पुनः गुणवत्ता के साथ लगवाए जाने के निर्देश दिये गए हैं।
उन्होंने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले भी ग्रामीणों द्वारा लापरवाही की शिकायत मिली थी। उसे संज्ञान में लेकर तत्काल ठीक करा दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।