पति सहित छह पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा की अंजली सैनी ने पति राजेन्द्र और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। शादी के बाद से पति और परिवार ने बाइक की मांग की, जिसे पिता आर्थिक स्थिति के कारण...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम बाल बुजुर्ग निवासी अंजली सैनी पुत्री विनोद सैनी ने सोमवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। अंजली सैनी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 6 जनवरी 2019 को गोरखनाथ मंदिर में बस्ती जनपद के थाना कलवारी के ग्राम गायघाट निवासी राजेन्द्र के साथ हुई थी। शादी में पिता ने क्षमतानुसार उपहार दिए थे। लेकिन, शादी के कुछ दिन बीतने के बाद पति राजेन्द्र, देवर बालेन्द्र, जितेन्द्र, ननद रेनू, संजू व सास लीलावती ने बाइक की मांग की। पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से नहीं दे पा रहे। जिसको लेकर उनका मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न किया गया। उनकी दो पुत्री व एक पुत्र भी हैं। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।