आंधी का कहर, हसनपुर में दो मंजिला मकान गिरा, दंपति समेत तीन घायल
Amroha News - हसनपुर में गुरुवार को आई आंधी ने भारी तबाही मचाई। दो मंजिल का मकान गिरने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया। आंधी से बिजली के खंभे टूटने और गांव में अफरातफरी का माहौल...

हसनपुर में गुरुवार दोपहर आई आंधी ने जमकर कहर बरपाया। आंधी के बीच दो मंजिल मकान गिर गया और टीनशेड भी उड़ गई। मलबे में दबकर दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने बमुश्किल घायलों को मलबे से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। आंधी से कई स्थानों पर बिजली के खंभे टूट गए। ग्रामीण इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। बताया जाता है कि जिस वक्त आंधी आई तब गांव बौना डगरौली निवासी जयपाल व उनकी पत्नी राजो टीन शेड के नीचे बैठे थे।
अचानक ही दो मंजिल मकान की ईंटें उनके टीन शेड पर आकर गिरीं। टीन शेड पूरी तरह से टूट गया। नीचे दबकर दंपति घायल हो गया। वहीं मकान के मलबे में दबकर ग्रामीण मंगला भी घायल हो गया। तेज आवाज होने पर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े व मलबा हटाना शुरू किया। शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बमुश्किल मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकालते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा गांव निवासी विजय सिंह, अमर सिंह, निरोती, पूरन, जबर सिंह, चंद्रभान, नन्हे, रामकिशोर, समर सिंह, भोला सिंह, पृथी सिंह, राजवीर व विनोद कुमार आदि की टीनशेड भी आंधी में उड़ गई। पीड़ित ग्रामीणों ने नुकसान का मुआवजा दिलवाए जाने की मांग राजस्व प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।