शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल्लो ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल्लो ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अमरोहा-कांठ मार्ग के सुदृढ़ीकरण के साथ ही श

शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल्लो ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अमरोहा-कांठ मार्ग के सुदृढ़ीकरण के साथ ही शहर के मंडी समिति रोड से वाया काफूरपुर रेलवे स्टेशन से नेशनल हाइवे तक मार्ग के चौड़ीकरण की मांग मुख्यमंत्री से की। क्षेत्रीय एवं शिक्षकों से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी उठाया। शिक्षक विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि नौगावां सादात विधानसभा में अमरोहा-कांठ मार्ग के अलावा शहर के मंडी समिति रोड से वाया काफूरपुर रेलवे स्टेशन से नेशनल हाइवे तक की सड़क पर गहरे गड्ढों के चलते सफर की राह मुश्किल हो गई है। सड़कों पर गहरे गड्ढों में हल्के-भारी वाहनों के फंसने, ई-रिक्शा पलटने और बाइक फिसलने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे में अमरोहा-कांठ मार्ग के सुदृढ़ीकरण के साथ ही शहर के मंडी समिति रोड से वाया काफूरपुर होते हुए रेलवे स्टेशन से नेशनल हाइवे तक मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की। वहीं क्षेत्रीय एवं शिक्षकों से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रखा। मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही क्षतिग्रस्त मार्गों पर सफर की राह आसान हो सकती है। नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के दो प्रमुख मार्गों के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण से क्षेत्र की हजारों की आबादी को खासी सहूलियत मिलेगी। मंडी समिति रोड पर नई तहसील भवन भी निर्माणाधीन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।