Tragic Accident Unknown Vehicle Hits Biker on Ganga Expressway Leaves Him Dead हसनपुर में ससुराल जाते समय सड़क हादसे में युवक की मौत , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Accident Unknown Vehicle Hits Biker on Ganga Expressway Leaves Him Dead

हसनपुर में ससुराल जाते समय सड़क हादसे में युवक की मौत

Amroha News - -निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर टक्कर मारकर भाग निकला अज्ञात वाहन -निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर टक्कर मारकर भाग निकला

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 21 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
हसनपुर में ससुराल जाते समय सड़क हादसे में युवक की मौत

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर देर शाम ससुराल जा रहे युवक की बाइक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर बक्काल निवासी करन सिंह पुत्र तुलसी रविवार रात देर रात बाइक से ससुराल कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के गांव कनेटा के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर पहुंची तो अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में करीब 46 वर्षीय करन सिंह की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नगर स्थित सीएचसी में रखवाया। सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। करन सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। करन सिंह छह भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसके परिवार में पत्नी ममता एवं चार बच्चे हैं। वह मजदूरी कर परिवार की गुजर-बसर कर रहा था। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।