अलीगढ़ मार्ग पर हादसे में घायल बीएससी के छात्र की मौत, कोहराम
Amroha News - हसनपुर। अलीगढ़ मार्ग पर हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली में सड़क हादसे में घायल
अलीगढ़ मार्ग पर हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली में सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। मंगरौली निवासी संजीव उर्फ टीटू का 18 वर्षीय बेटा सौरभ गुर्जर बीती 12 मई को हथियाखेड़ा मेडिकल से दवा लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान अलीगढ़ मार्ग पर सामने से आ रही इको कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को परिजनों के द्वारा तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया था।
तभी से घायल का उपचार मेरठ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। परिजनों के मुताबिक उपचार के दौरान मंगलवार देर रात सौरभ की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सौरभ बीएससी का छात्र था। युवक की मौत से मां बबली देवी तथा भाई शोभित का रो रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया जा रहा है। पुलिस ने हादसे में घायल युवक की मौत की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।